بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ1
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।
الْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَالَمِينَ2
प्रशंसा अल्लाह ही के लिए हैं जो सारे संसार का रब हैं
الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ3
बड़ा कृपालु, अत्यन्त दयावान हैं
مَالِكِ يَوْمِ الدِّينِ4
बदला दिए जाने के दिन का मालिक हैं
إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ5
हम तेरी बन्दगी करते हैं और तुझी से मदद माँगते हैं
اهْدِنَا الصِّرَاطَ الْمُسْتَقِيمَ6
हमें सीधे मार्ग पर चला
صِرَاطَ الَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ الْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا الضَّالِّينَ7
उन लोगों के मार्ग पर जो तेरे कृपापात्र हुए, जो न प्रकोप के भागी हुए और न पथभ्रष्ट